सोनी न्यूज़
जालौन

“बेटी है तो कल है”:अल्कमा अख्तर

“बेटी है तो कल है”

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जनपद जालौन के उरई शहर में वार्ड नंबर 25 मे दिनांक 24जनवरी 2022 को गुलाम मुहम्मद एकेडमी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिका गोष्ठी कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया ।जिसमें महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर ने बालिकाओं को बताया कि भारत की हर एक बेटी के लिये प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी के दिन की राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप मे मनाया जाता है यह उत्सव देश में लड़कियों को अधिक समर्थन व नए प्रगतिशील अवसरों को प्रदान करने के उद्देश्य से शुरु किया गया ।यह दिवस समाज में मौजूद बालिकाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में मौजूद भेदभावों को रोकने बालिकाओं की देश में आवश्यकता के प्रति जागरुकता बढाने व बालिकाओं के प्रति होने वाले शोषण को रोकने के उद्देश्य से कार्य किया जाता है। महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाएँ बेटी बचाओ बेटी पढाओ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, की जानकारी दी ।डॉक्टर ममता स्वर्णकार रक्त कर्निका जी ने बालिकाओं को बाल विवाह अधिनियम,कन्या भूर्ण हत्या के विषय में एवं सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन लाइन नम्बर 112,1090,1098, बाल अधिकारों के विषय मे जानकारी दी । अलीम सर सामजिक कार्यकर्ता द्वारा बालिकाओं को उन्के अधिकारों के विषय मे बताया कैसे वो उच्च शिक्षा प्राप्त करके जीवन मे आगे बढ़ सकती है उन्होने इस विषय में विभिन्न जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अकेडमी की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। एकेडमी प्रबंधक श्री अब्दुल अजीज,श्रीमती तस्कीन कौशर,सहायक अध्यपीका सबीना परवीन,जैनब फतिमा,जीनत फतिमा,गजाला, ,आगनवाङी कार्यकत्री रेश्मा ,ऊषा,अंजूम,किरन,रानी आदि उपास्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

“कौन बनेगा कोरोना वारियर” कार्यक्रम की जिला विध्यालय निरीक्षक ने की पहल

Ajay Swarnkar

जालौन-राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर ”आवास के अधिकार” की माँग का सौंपा ज्ञापन।

AMIT KUMAR

शीतलहर के दुष्प्रभाव के बचने के लिये क्या करें, क्या न करें-एन डी शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.