सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन पॉलिटिक्स

प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल को जन्मदिवस की गुलाब जाटव ने दी

उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बर्थडे विश करने आये गुलाब जाटव को देखकर खुशी से चहक उठे। उन्होने सपा नेता गुलाब जाटव से जिले के हालात की जानकारी लेने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्राणपण जुड़ जाने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का आज जन्म दिवस था। जनपद जालौन के उरई जालौन विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार गुलाब जाटव अपने समर्थकों आशिक खान, नौसाद खान, इसरार खान, के साथ सुबह ही कानपुर निकल गए थे जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान गुलाब जाटव को देखकर प्रदेश अध्यक्ष खुश हुए और उन्होने गुलाब जाटव से यूपी का फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जुट जाने का आवाहन किया। समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता एवं जालौन नगर पालिका परिषद से चेयरमैन रह चुके गुलाब जाटव समाजवादी पार्टी के टिकट के दावेदारों में पार्टी के पुराने वफादार सिपाही है। पिछले विधानसभा और फिर लोकसभा टिकट के लिए भी उनके द्वारा दावेदारी की गई थी लेकिन तब उन्हें भविष्य में मौका देने की पार्टी के द्वारा आश्वासन दिया गया था जहां तक गुलाब जाटव के राजनीतिक सफर की बात है। तो उनका पूरा परिवार समाजवादी पार्टी की मेहरबानी से कुछ ना कुछ रह चुका है। जहां उनकी माताजी नदीगांव ब्लॉक प्रमुख रह चुकी है। वही भाई तिलक सिंह जाटव जालौन ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। जबकि माताजी जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं उनकी पत्नी भी ग्राम प्रधान रह चुकी है। ऐसे में चुनाव लड़ने व किस कार्यकर्ता को किस तरह से अपना बनाना है। गुलाब जाटव की इस कला का पार्टी भी लोहा मानती है। पार्टी के थिकटेंक की माने तो गुलाब जाटव को आर्थिक रूप से मजबूत होने केकारण चुनाव भी मजबूती से लड़ सकते है। क्योंकि विधानसभा चुनाव में आज की तारीख में जितने भी टिकट के दावेदार हैं उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र से सबसे वरिष्ठ दावेदारों में गुलाब जाटव का नाम आता है। पार्टी सूत्रों की माने तो अगर गुलाब जाटव को टिकट दिया जाता है तो वह निश्चित ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों पर खरे उतरेंगे और उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र से सपा का परचम लहराएंगे समाजवादी पार्टी के मूल वोट बैंक भी गुलाब जाटव को अपनी पहली पसंद मानता है। कुछ भी हो पार्टी के निष्ठावान सिपाही गुलाब जाटव के पक्ष में पार्टी एकमत प्रतीत होती दिख रही है।

ये भी पढ़ें :

जालौन-बहुजन समाज पार्टी की बैठक 4 तारीख को सम्पन्न होंगी।

AMIT KUMAR

जालौन के समाजसेवी युवा लवकुश सेंगर को मंडल महासचिव नियुक्त किया गया

AMIT KUMAR

:जनपद जालौन से बड़ी खबर

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.