उरई(जालौन)। सोमवार को करीब एक दर्जन लोगों ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को वार्ड नंबर 17, बारह नम्बर ट्यूबवैल के रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की वह शिव पैलश के आसपास सड़क एवं नाली एवं विद्युत पोल को दर्जनभर लोग सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के कार्यालय पर पहुंच गए जहां पर लोगों ने शिकायती पत्र देकर वार्ड नंबर 17 ट्यूबवेल नंबर 12 के रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रामप्रकाश के मकान से मान सिंह विश्वकर्मा के मकान एवं उदयभान परिसर के मकान के आगे तक लगभग 250 मीटर निर्माण कार्य कराना अति आवश्यक है। इसके लिये नाली व रास्ते का निर्माण कर दुरुस्त कराया जाये हालांकि यदि देखा जाये तो आम जन की समस्याओं से जिम्मेदार खामोश है। इतना ही नही जिम्मेदार अफसरों को भी कई शिकायती पत्र दिये गये लेकिन कार्यवाही व रास्ते की समस्या जस की तस बनी रही इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने लोगों को आश्वासन देते हुए रास्ते व नाली को जल्द दुरुस्त कराने की बात कही। इस दौरान विनय शुक्ला, रामावतार, कल्याण सिंह, देवेन्द्र सिंह, मनोज शिवहरे, सिद्धार्थ, तुलसीराज, लक्ष्मण सिंह, देवेन्द्र सिंह सिद्धांत, आदि मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।