उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन उरई में आयोजित परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 04 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।
महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम-1.उ0नि0 रानी गुप्ता प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र 2.गरिमा पाठक 3. मंजू रानी 4. अरविन्द दीक्षित 5. वन्दना सिंह 6. अन्जू शर्मा 7. म0आ0 श्वेता सिंह 8. राजेश कुमार शर्मा 9. डॉ0 विनोद कुमार

वही वादी श्रीमती अफसाना पुत्री अनवर सिंह नि0 मोहल्ला चिमन दुबे थाना व जनपद जालौन प्रतिवादी आसीन पुत्र बफाती नि0 मु0 खटीकान थाना व जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
2. वादी खुशबू पत्नी श्री वीरन्द्र गोरा भूपका थाना गोहन प्रतिवादी कोमल सिंह पुत्र श्री ज्ञान सिंह नि0 ग्राम खनुआ थाना व जनपद जालौन (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
3- वादी मु0 सगीर पुत्री स्व0 श्री बफाती नि0मु0 खटीकान थाना व जिला जालौन प्रतिवादी रेहाना पुत्री मुमताज नि0मु0 जुलहटी थाना कालपी जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
4- वादी श्रीमती शायसा वानो पुत्री श्री उस्मान खान नि0 मु0 नया पटेल नगर थाना कोत0 उरई जनपद जालौन प्रतिवादी मुनीर मंसूरी पुत्र खुदाबक्स नि0ग्राम देवरा थाना चिरगांव जिला जालौन (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया।

वही महिला परामर्श केंद्र की टीम के द्वारा 04 परिवारों को बिखरने से बचाया गया।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।