जगम्मनपुर(जालौन)जनपद के प्रमुख तीर्थ पंचनद संगम पर श्री बाबा साहब मंदिर परिसर में शंखनाद पार्क निर्माण का रास्ता साफ हो गया ।
अब शीघ्र ही पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
आज रविवार को पंचनद तीर्थ क्षेत्र के श्री बाबा साहब मंदिर पर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हरगोविंद सिंह सेंगर(अध्यक्ष) की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड अपर पुलिस महानिदेशक डॉ देवेंद्र सिंह सेंगर के लिखित प्रस्ताव जिसमें मंदिर परिसर के अंदर भव्य शंखनाद पार्क के निर्माण के लिए सहमति मांगी गई थी मंदिर प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। माना जा रहा है कि अब शीघ्र ही राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कुशल कारीगर व शिल्पकारों के द्वारा उक्त पार्क का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।
बैठक में महंत सुमेरवन, विजय द्विवेदी, रामअवतार तिवारी ,ओंकार सिंह सेंगर, जगदीश सिंह सेंगर, भारत सिंह, अवधेश सिंह चौहान ,प्रमोद सिंह सेंगर, राजकुमार द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह सेंगर ,संतोषवन पुजारी आदि अनेक पदाधिकारी/ सदस्य मौजूद थे।
बैठक का संचालन अंजनी कुमार मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।