उरई(जालौन)।भारत सर्जन संस्थान एवं टी० यूo सी० सी० द्वारा स्वराज का अमृत महोत्सव मिशन शक्ति आजादी का अमृत महोत्सव में जनपद जालौन की डॉक्टर ममता स्वर्णकार उर्फ रक्तकर्णिका को “दुर्गा भाभी” सम्मान से लखनऊ में नवाजा गया।


समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री संजीव कुमार, डॉ सुचिता चतुर्वेदी सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, ओपी नायक सदस्य राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश एसटी एससी आयोग,अवधेश कुमार तिवारी आईएएस विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, शेषनाथ आई० ए० एस एमडी यूपी स्टेट एग्रो कॉरपोरेशन,राजेंद्र सिंह आईएएस विशेष सचिव कृषि विभाग,पंकज त्रिपाठी एफजीएम इंडियन बैंक लखनऊ परिक्षेत्र की गरमाई उपस्थित के साथ जनपद जालौन की रक्तकर्णिका को “दुर्गा भाभी” सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉक्टर ममता स्वर्णकार ने रक्तदान के क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा किया है अभी तक वह स्वयं 44 बार रक्तदान कर चुकी है।
साथ ही डॉ ममता स्वर्णकार ने कोविड-19 के समय प्लाज्मा और रक्तदान में सामाजिक सहयोग किया।
वही वैक्सीनेशन में जनपद 16 वें स्थान पर रहा।
टीकाकरण के लिए सभी को जागरुक किया जेंडर इक्विटी पर देवीपाटन में शोध कार्य पर बेसिक शिक्षा का नाम रोशन किया।
डॉक्टर ममता स्वर्णकार जिला व्यायाम शिक्षित एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर है।
मीना मंच के माध्यम से वह गांव तथा स्कूल में मतदान जागरूकता नशा मुक्ति कार्यक्रम बाल विवाह जागरूकता तथा जेंडर समानता के माध्यम से सभी को जागरूक करती हैं।
उन्हें इससे पहले भी मतदान में यूथ आइकन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण ग्लोबल इंडिया नेशनल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।