उरई(जालौन)।आज दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में ग्रामसभा और संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से ग्राम सभा के स्थानीय जनमानस को संबोधित किया गया।


जिसका लाइव टेलीकास्ट सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित सीएससी केंद्रों के माध्यम से कराया गया।
प्रधानमंत्री के द्वारा आम जनमानस की पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए योजनाएं चलाई जाने की बात कही गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी को स्वच्छ बनाने हेतु चर्चा किया गया।
प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया गया कि अस्वच्छ पानी की वजह से प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं जिसको दूर करना हम सब का कर्तव्य है।
साथ ही प्रधानमंत्री जी के द्वारा पानी समिति के सदस्यों से भी चर्चा की गई एवं ऐसे स्थानीय समाजसेवियों की प्रशंसा की गई जिन्होंने कोरोना महामारी के समय जनता की सहयोग के लिए आगे आए एवं प्रत्येक घर में पानी की टोटी लगाने का प्रयास किया।


जिला जालौन के जिला प्रबंधक आलोक व सौरभ ने बताया कि जिले में कुल 350 केंद्रों पर लाइव टेलीकास्ट का आयोजन किया गया।
जहां स्थानीय आम जनमानस उपस्थित हो पानी की समस्याओं को दूर करने की संबंधित योजनाओं के बारे में सुना और समझा।
जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ एवं बरसात की वजह से जल जमाव होने के कारण पीने की पानी की समस्या बढ़ती जा रही है जिस को दूर करने का प्रयास हमारे माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है एवं जल्द से जल्द सभी घरों में पीने के पानी की टोटी लगाए जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।


रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।