जालौन ग्राम पंचायत देवरी विकासखंड जालौन तथा ग्राम पंचायत धनौरा कला में सोशल ऑडिट ग्राम का आयोजन किया गया।
सोशल ऑडिट ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2020, 21 में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पर बिंदुवार चर्चा की गई तथा कार्यस्थल पर भौतिक सत्यापन किया गया।
इसके साथ ही समस्त उपस्थित ग्रामीणों को मनरेगा में दिए गए अधिकारों की जानकारी देते हुए गांव में वृक्षारोपण कार्य में सहयोग करने तथा प्रत्येक परिवार को कम से कम एक पौधा लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
ग्राम सभा बैठक में जिला समन्वयक कुलदीप थापक, सेतु निगम अधिकारी , बी आर पी , दीप्ति सिंह, व मनोज बादल के साथ टीम सदस्य तथा ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।