उरई(जालौन)।श्रम प्रवर्तन अधिकारी जालौन स्थान उरई आर0 के0 चतुर्वेदी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत ऐसे पंजीकृत श्रमिकों को जिन्हे आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में आच्च्छादित किया गया है।
उनके और उनके परिवार के सभी सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने है।
उक्त के क्रम में जिला मुख्यालय उरई में स्थित कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी,कालिदास मार्ग,जालौन रोड,उरई पर तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों माधौगढ/कालपी/कोंच/रामपुरा/जालौन/कदौरा/नदीगांव पर दिनांक 06.09.2021 से 12.09.2021 तक की अवधि में प्रातः 10:00 बजे से 05:00 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर0के0चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आच्छादित सभी श्रमिक अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा किया भी जन सेवा केंद्र (CSC) पर अपना और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड व राशन कार्ड ले जाकर अभियान अवधि में अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।
गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं इसके लिये कोई शुल्क नहीं दिया जाना है। योजना के तहत वर्तमान में जनपद में कुल 7402 श्रमिकों को योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया गया है जिसमें नगरीय क्षेत्रों के कुल 3496 श्रमिक और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 3906 श्रमिक सम्मिलित है।
अतः अपील की जाती है कि अधिक से अधिक श्रमिक अपने और परिवार के सदस्यों के गोल्डन कार्ड अभियान अवधि में अवश्य ही बनवा लें।

फ़ोटो परिचय-आरके चतुर्वेदी (श्रम प्रवर्तन अधिकारी जालौन)

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।