jhans-अतिक्रमण अभियान की जेसीवी मशीन दुकानदारों पर गरजी,लोगो ने किया विरोध

   झाँसी नगर पालिका की जेसीवी मशीन ने  ढ़हाये कच्ची दुकाने चूबतरे और टीम टप्पर । अतिक्रमण दस्ते ने पार्षद के चबूतरे को किया धवस्त 
अधिशासी अधिकारी एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चला अतिक्रमण अभियान का मुहल्ला में हुआ जबरजस्त विरोध 
 बिना सूचना के अतिक्रमण अभियान चलाने को लेकर मुहल्ले  वाली हुऐ एकजुट बड़ा विरोध एवं अतिक्रमण हटाने में पक्षपाती रबैया से नाराज दिखी जनता 
   भारी बिरोध देख पालिका टीम  अतिक्रमण अभियान बीच में अधूरा छोडने पर मजबूर 
     अतिक्रमण अभियान आगे भी जारी रहेगा,अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार 
 पार्षद कमलापत राय ( गुन्डे राय ) ने बिना सूचना के अतिक्रमण अभियान चलाने की कड़ी निंदा 
बरूआसागर (झॉसी)  कस्बे के मुहल्ला इंदीवर नगर(खॉदी) इलाके में नगरपालिका परिषद बरुआसागर द्धारा बिना किसी सूचना के पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सड़क किनारे के पालिका की जेसीवी मशीन से छाज छप्पर , चबूतरे एवं कच्ची दुकानों तोड़कर तहस नहस करने तथा अतिक्रमण अभियान चलाने के दौरान पक्षपात की कार्यवाही करते देखकर । मौके पर मौजूद जनता ने अतिक्रमण हटाने आयी टीम का बिरोध शुरू कर दिया । मामला बिगड़ता देख पालिका की टीम अतिक्रमण अभियान बीच में ही अधूरा छोड़ वापिस लौट आयी
           मुहल्ला इंदीवर नगर ( खॉदी ) क्षेत्र में आज दोपहर नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार पुलिस फोर्स सहित यकायक खॉदी जा पहुचे । और पालिका की जेसीवी मशीन से रोड़ के किनारे बनी दुकाने कच्चे चबूतरे , टीम छप्पर ,छज्जे हटाने लगे । अाननफानन में हुई त्रीव कार्यवाही में पालिका के एक पार्षद कमलापत राय भी अतिक्रमण की चपेट में आ गये । जेसीबी मशीन ने उनके चबुतरें को भी तोड़ डाला ।
     अचानक बिना सूचना के अतिक्रमण अभियान हटाने की मुहिम  एवं अतिक्रमण अभियान हटाने में भाई भतीजा बाद को देखकर खॉदी क्षेत्र में हड़कम मच गया । जब तक कोई समझ पाता।  जेसीवी मशीन तो अपना काम कर ही चुकी थी ।
      अतिक्रमण अभियान में एकतरफा पक्षपात एवमं बिना सूचना के अतिक्रमण अभियान चलाने को लेकर मुहल्ले के लोगों ने इस अभियान का एकजुट होकर डटकर ।विरोध शुरू कर दिया । जिसके चलते अतिक्रमण टीम का दस्ता को अपना काम बीच में ही अधूरा छोड़कर वापिस लोटने पर मजबूर होना पड़ा।
     इधर नगरपालिका के पार्षद जो उसी मुहल्ले के निवासी हे । ने पालिका की इस कार्यवाही की तीखी निंदा की । पार्षद कमलापत राय ने इस तरह की कार्यवाही से रूष्ट होकर मुहल्ले वासियों के साथ खड़े नजर आये
       इधर अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार  का कहना हें । कि पूर्व में मुहल्ले वासियों को मौखित  अवगत कराया । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अगले हफ्ते फिर अतिक्रमण अभियान चलेगा ।
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.