जिला जालौन के कालपी मे होम्योपैथिक अस्पताल मे आयुष आपके द्वार के अंतर्गत एवं सचिव श्री मुकेश मेश्राम एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्साधिकारी जया निगम और प्रभारी भेषजिक विद्या देवी ने एक होमेओपेथी शिविर का आयोजन दिनाँक 24/3/2018 को कालपी विकास मंच द्वारा नवरात्रि के अवसर पर जनजागृति के लिए किया गया।
इस अवसर पर 143 मरीजों को उपचारित एवं होमियोपैथी के बारे विस्तार से बताया।अतिथि के रूप में श्रीमती  संतोष गुप्ता पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष,श्रीमती विजय लक्ष्मी परिहार , श्रीमती प्रकाशवती,भारतीय जनता  पार्टी की महिलाअध्यक्ष श्रीमती कुमकुम सिंह,रणवीर सिंह परिहार,डॉ विवेक निगम मौजूद रहे।जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने डॉक्टर जया निगम से पूछताछ की तो आइये दिखाते है क्या कहा
 
रिपोर्ट- अमजद खान की रिपोर्ट