Jhansi-SSP ने ककरवाई देवरी घाट पर हुई हत्या सहित डकैती का खुलासा !

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में ककरवाई देवरी घाट पर हुई हत्या सहित डकैती का खुलासा ! 
झांसी :  ककरवाई थाना अंतर्गत दिनांक 13 /3/2018 को समय करीब प्रातः 03: 15 बजे देउरी घाट पर कर्मचारी द्वारा बनाये गए अस्थाई ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर मुस्ताक खा पुत्र नाथू खा निवासी ग्राम थानु थाना डीडवाना जिला नागौर राजिस्थान  की कुछ अज्ञात असला धारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ! मौके पर मौजूद दो गार्डो के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर ऑफिस में मौजूद करीव 15 लाख रुपये लूट लिए गए थे इस घटना से सम्पूर्ण छेत्र में आतंक एवं भय हो गया था इस घटना का सफल अनावरण झांसी पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसको स्वीकार करते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निकट परीक्षण में झांसी की स्वाट टीम व थाना प्रेम नगर तथा थाना  अध्यक्ष ककरवाई की टीम को दिनांक 23/3/2018 को समय करीव शाम 04:50 पर उस समय सफलता हुई जब ग्राम खरवाच थाना ककरवाई के पास धसान नदी के किनारे घटना में शामिल दो अभियुक्तों को लूटे गए रुपये ओर घटना में प्रयुक्त असलाह व कारतूस सहित गिरफ्तार किया उपर्युक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने कुछ अज्ञात साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए गई थी जिनकी पहचान के प्रयास जारी है ! गिरफ्तार अभियुक्त सुरजन खंगार पुत्र महेंद्र पाल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम टोला थाना चिकासी जिला हमीरपुर व महेंद्र पुत्र महादेव उम्र 26 वर्ष निवासी सब्जी मंडी कोटबाज़ार राठ थाना राठ जिला हमीरपुर के पास से दो अदद तमंचा 315 वोर में 4 अदद कारतूस जिन्दा एबम 4 लाख रुपये बरामद हुए !
गिरफ्तार करने वाली टीम को जिसमें उमेश चंद्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक स्वाट मय हेड कांस्टेबल , बृजमोहन कॉन्स्टेबल , नरेंद्र सिंह कांस्टेबल, दुर्गेश चौहान कांस्टेबल , चंद्रशेखर कॉस्टेबल सर्वेश यादव कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल सर्वेश कुमार कॉस्टेबल प्रदीप सेंगर कॉस्टेबल चालक अंजुल यादव कॉन्स्टेबल मनोज कुमार कॉन्स्टेबल प्रशांत स्वाट सर्विलांस टीम झांसी एवं स्वतंत्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेम नगर मय हमराह पुलिस बल व अखिलेश सिंह थाना अध्यक्ष थाना ककरवाई मय हमराह पुलिस बल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 25000 नगद व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी महोदय के द्वारा 50000 नगद की धनराशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है !
रिपोर्ट – झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.