उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 नियंत्रण संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि अति शीघ्र जिला अस्पताल परिसर में 30 बेड के एक कक्ष की निर्माण हेतु भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर चयन करें तथा अवगत कराएं जिला अस्पताल में 10 बेड का कक्ष पहले ही बच्चों की इलाज हेतु तैयार कर दिया गया है इस प्रकार कुल 40 मरीजों के इलाज हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। माधौगढ़ की चिकित्सा टीम एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से वहां 45 वर्ष से अधिक आयु के 540 लोगों का टीकाकरण कराया गया जोकि सराहनीय है। लॉकडाउन खुलने के कारण सड़कों तथा बाजारों में भीड़ बढ़ने के कारण संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है। अतः समस्त उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्र अधिकारी कोविड-19 बचाव की गाइडलाइनों का पालन जन सामान्य से अवश्य कराएं तथा चिकित्सीय टीमें लगातार टेस्टिंग/ सैंपलिंग करती रहे इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी गांव में सफाई, सैनिटाइजेशन/ फॉगिंग लगातार करते रहे इधर कुछ समय से सैनिटाइजेशन फागिंग की सूचना भेजने में शिथिलता बरती जा रही है जो कि उदासीनता का घोतक है। सूचना अधोहस्ताक्षरी को प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए प्रायः यह देखा जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद लाभार्थी टीकाकरण केंद्र मे टीकाकरण हेतु पहुंच जाते हैं जब तक रजिस्ट्रेशन में दिनांक तथा टीकाकरण सेंटर का नाम न मिले टीकाकरण सेंटर न पहुंचे। बाबई, कुठौंद, कोंच तथा कालपी का वैक्सीनेशन स्तर काफी कम है इसमें सक्रिय रूप से भागीदारी करके अधिक से अधिक तेजी लाएं।
शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग/ सैंपलिंग लगातार चलती रहनी चाहिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 112 एक्टिव केस है तथा 53 लोग होम आइसोलेशन में है। मेडिकल कॉलेज में कुल 37 मरीज भर्ती है, 6 मरीजों की छुट्टी कर दी गई है, 3 मरीज भर्ती हुए हैं तथा आईसीयू वार्ड में 14 मरीज भर्ती हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रमिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सत्यप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।