उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में स्वास्थ विभाग द्वारा उरई नगर स्थित टाउन हॉल में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन माननीय सांसद श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
वैक्सीनेशन कैंप में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। जिसमें मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों 45 वर्ष से अधिक उम्र तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक का वैक्सीनेशन किया गया।
साथ ही शिक्षकों कर्मचारियों के टीकाकरण हेतु वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए समस्त लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर की स्थापना की गई।
जिसमें मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत सभी का टीकाकरण किया गया कुल 8 टेबल वैक्सीनेशन हेतु लगाई गई थी।
जिसमें 49 शिक्षकों की 46 मीडिया के 90 जनपद के नागरिकों को तथा 50 कलेक्ट्रेट कर्मियों को टीके लगाए गए।
टाउन हॉल मेगा वैक्सीनेशन कैंप में कुल 268 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक कालपी नरेंद्र पाल सिंह जादौन,विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन,जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन,पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार, सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।