उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कायाकल्प की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जनपद के कुल 251 स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण गुणवत्तापूर्ण पारदर्शी ढंग से माह अप्रैल के अन्त तक पूर्ण करा दिये जाये।
दिनांक 19 मार्च 2021 को डकोर,कदौरा,महेवा, माधौगढ़,रामपुरा के अन्तर्गत ग्रामों का चयन कर शिलान्यास हेतु पत्थर तैयार करा लिये जाये। उक्त कार्य हेतु समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत मौके पर रहे तथा पत्थर गुणवत्तापूर्ण तैयार कराये जाये।
बाउण्ड्रीवाल बनाने हेतु शिलान्यास मा0 विधायक जी द्वारा किया जायेगा।
उन्होने निर्देश दिया कि एक भी विद्यालय बिना विधुत संयोजन के न रहने पाये स्कूल में बच्चों के खेलने हेतु पर्याप्त स्थान हो, पेयजल हेतु हैण्डपम्प की यदि मरम्मत की आवश्यकता हो तो मरम्मत करा ली जाये यदि हैण्डपम्प का रीबोर होना है तो रीबोर करा लिया जाये। बच्चों के हैण्डवाश हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए सहित समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।