लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड़-19 के रोकथाम को लेकर बुलाई बैठक

महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,पंजाब व जम्मू व कश्मीर में कोविड 19 के बढ़ते हुए मामलों को लेकर की गई बैठक

इन राज्यो की सीधी कनेक्टिविटी लखनऊ से है जिसके लिए RRT टीमो के द्वारा किये जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य मे और तेज़ी लाई जाए..DM

साथ ही हर CHC शत प्रतिशत सर्विलांस टीमे सक्रिय करके डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से ILI व SARI के लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित करके उनकी टेस्टिंग भी कराई जाए..DM

रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और आने वाले लोगों की सैम्पलिंग कराई जाएगी..DM

बाहर से सफर करके आए हुए लोगो की भी एक हफ्ते की ट्रेवल हिस्ट्री की भी जानकारी ली जाएगी..DM

कोविड 19 के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट के आने जाने व क्लिनिक, डायलेसिस सेंटर व बड़े हास्पिटलो के स्टाफ की टारगेट टेस्टिंग कल से शुरू कराने के निर्देश दिए गए है..DM

जनपद लखनऊ के पुराने कंटेटमेंट जोन्स में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उक्त जोनों में कड़ाई के साथ सेनेटाइज़ेशन व कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कराया जाएगा

मास्क व सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए और जो लोग अनुपालन नही करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी..DM

होटल व बड़े कॉलेजों के पदाधिकारियों को बुला कर बैठक की जाएगी साथ ही बाहर से आए हुए लोगो/छात्रों की टेस्टिंग कराई जाए

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय भटनागर,अपर जिलाधिकारी पूर्वी के0पी0 सिंह, समस्त CHC के नोडल व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

लखनऊ से SONI NEWS के लिए आमिर हुसैन की रिपोर्ट