सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जसवंत सिंह ने बताया कि हम अपने संगठन को लगातार मजबूत कर रहे हैं इसके लिए हमारे कई जिल स्तर पर बैठक भी हो रही है।

निगम कहीं ना कहीं कर्मचारियों के साथ गलत कर रही है कोरोना जैसी महामारी के साथ हमने अपना पूरा दिन और रात का समय बिताया है उसके बावजूद भी निगम न्यूनतम कम से भी कम पैसा दे रही है।

कर्मचारियों के भविष्य को बचाने के लिए निगम के अस्तित्व को बचाने के लिए कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा में रहकर संगठन पूरी ईमानदारी से कर्मचारी के हितों में संघर्ष करेगी और ज्यादा ताकत से लड़ने का निर्णय लिया गया है।

संविदा आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों के शोषण पर जोरदार तरीके से विरोध हुआ निगम अधिक काम के बाद भी जीने लायक वेतन नहीं दे रहा है न्यूनतम वेतन दिलवाए जाने का कानून होने के बावजूद भी शासन सरकार चुपचाप शोषण होने दे रही है, डग्गामार वाहनों का संचालन बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त कर धड़ल्ले से बस अड्डों से हो रहा है पर कोई अंकुश नहीं है, वाहनों की दशा खराब हो रही है यही हाल रहा तो कभी भी निगम चरमरा जाएगा।

रिपोर्ट निखिल श्रीवास्तव लखनऊ