कुठौन्द- कस्बा कुठौन्द में माधौगढ़ तिराहा पर सर्दी की शीतलहर को देखते हुए उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार के निर्देशानुसार क्षेत्रीय लेखपाल दीपक कुमार को आदेशित किया गया कि तत्काल कस्बा कुठौन्द मे बस स्टेन्ट पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की जानी चाहिए! क्योंकि माधौगढ तिराहा पर खड़े यात्रियों को भी वाहन का इंतजार करना पड़ता है तथा बाहरी लोगों को यदि आग का सहारा मिलेगा और सर्दी का कोई विशेष एहसास नहीं होगा इसको देखते हुए जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्त तहसीलों को आदेशित किया है कि क्षेत्री लेखपालों द्वारा जगह जगह मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करें! शासन व प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल दीपक कुमार द्वारा आज रात माधौगढ़ तिराहे पर लकड़ी की व्यवस्था करके अलाव जलाने की व्यवस्था की गई जिससे ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन का सरहानीय कार्य बताया!
शीत लहर को देखते हुए कस्बे में प्रशाशन ने जलबाए अलाव
