उरई(जालौन)।परिवहन विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी “ROAD ACCIDENTS IN UTTAR PRADESH 2019” बुकलेट को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्रीमती सोमलता यादव व वरिष्ठ सहा0सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन)श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा भेंट किया गया।इस सम्बन्ध में राज्य में होने वाली दुर्घटनाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। इसके साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किये जाने वाले प्रयासों का भी उल्लेख है। बुकलेट में अपने संदेश में मा0 परिवहन मंत्री जी श्री अशोक कठारिया द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में विगत वर्ष की 10.5 प्रतिशत बृद्धि की तुलना में वर्ष 2019 में यह दर घट के मात्र 1.79 प्रतिशत रह जाने में संतोष व्यक्त किया गया है।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।