मोदी सरकार और किसानों की बीच छिड़ा महासंग्राम
MSP को लेकर किसान हुए है आंदोलित
एक तरफ हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है दूसरी और विभिन्न मांगों को लेकर किसान जगह-जगह आंदोलित हो रहे है।
बतादे कि देश में दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर किसानों एवं सरकार के बीच जारी संघर्ष के साथ ही विभिन्न प्रांतों एवं जनपदों में किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।इसी कड़ी में जालौन जनपद के मुख्यालय उरई स्थित बड़े गांव हाईवे एन एच 27 में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर बड़े गाँव में धरना देना शुरू कर दिया। जनपद में स्थापित किए गए धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की तौल न होने के कारण किसान आंदोलित हो उठे और आड़े तिरछे ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी कर रोड पर चक्का जाम कर सैकड़ों की संख्या में किसान धरने पर बैठ गए। किसानों द्वारा धरना दिए जाने की सूचना मिलने पर एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचे किसानों और प्रशासन के बीच घंटों चले वार्ता में भी कोई हलना निकलते देख एसडीएन ने किसानों द्वारा तैयार किए गए मांग पत्र की समस्त मांगो पर कार्यवाही हेतु आश्वासन दे कर शांत कराया।
वही इस पूरे प्रकरण पर मोदी सरकार के तरफ से
*रिपोर्ट:जनपद जालौन से soni news के लिये अमित कुमार कर साथ श्यामजी सोनी*