बिल्हौर थाना क्षेत्र में मकनपुर चौकी में लगभग एक साल से पुलिस पेट्रोलिंग कार खराब होने के कारण पुलिस को दौरा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मकनपुर चौकी क्षेत्र में पिछले दिनों ताबड़तोड़ कई वारदाते हुई जिसमें एक ही दुकान से तीन बार चोरी मारपीट छिनैती लड़ाई झगड़े आदि हुए। मकनपुर चौकी क्षेत्र में दो बॉर्डर समेत 32 गाँव लगते हैं जिनकी सुरक्षा मकनपुर पुलिस की है जबसे चौकी में पी आर वी वैन आयी थी तो पेट्रोलिंग के अलावा अपराध पर भी अंकुश लगा था लेकिन जब से पी आर वी वैन ख़राब हुई तो पुलिस के सामने समस्या खड़ी हो गयी तथा अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो गए। चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश मिश्र से बात करने पर पता चला की वो पी आर वी वैन की खराबी की बात विभाग को बता चुके हैं पी आर वी वैन जल्द ही मकनपुर चौकी को उपलब्ध कराई जायेगी।