चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी का गुड वर्क लगातार जारी 25000 ,25000 हजार के दो ईनामिये किए गिरफ्तार

दिनांक 05-06.2020 की रात्रि को थानाध्यक्ष चौबेपुर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी की दो अपराधी पनकी से नहर के रास्ते चौबेपुर होते हुए आगे जाने वाले है सूचना पर थानाध्यक्ष चौबेपुर द्वारा थानाध्यक्ष बिठूर व स्वाट टीम प्रभारी को सूचना दी गयी एवं स्वयं पुलिस बल के साथ पूराजसू, ततारपुर नहर पुल पर पहुॅचकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करने लगे कुछ समय बाद स्वाट टीम प्रभारी व थानाध्यक्ष बिठूर मय पुलिस बल के साथ आ गये। समय लगभग 01ः00 बजे पनकी की तरफ से एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो बिना रूके भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गये। घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया, तो अपना नाम मो0 अनवार पुत्र मो0 अशफाक नि0 132/432 बाबूपुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर व अविनाश गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता नि0 132/371 निकट शगुन गेस्ट हाउस बाबूपुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर बताया, जो थाना शिवराजपुर से गैंगस्टर व 25000-25000/रु0 के ईनामिया अपराधी हैं। बदमाशों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद स्कूटी (जुपिटर) बरामद हुई है। घायल बदमाशों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधि0 व गौवध निवारण अधि0 के लगभग आधा-आधा दर्जन मुकद्में पंजीकृत हैं और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में सी0एच0सी0 चैबेपुर में उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.