स्मार्ट मीटर भार जंपिंग में नया मोड उपभोक्ता परिषद् अध्यक्ष ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा से की मुलाकत और कहा आज भी हर महीने सैकड़ो की संख्या में उपभोक्तओ के घर लगे स्मार्ट मीटर पूरे प्रदेश में कर रहे भार जंपिंग
ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा  ने प्रमुख सचिव ऊर्जा व चेयरमैन पावर कार्पोरेशन से की रिपोर्ट तलब कहा जो भी होंगे दोषी उनके खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
दोषी मीटर निर्माता कोम्पनी के खिलाफ भी होगी कठोर कार्यवाही


प्रदेश में लग रहे स्मार्ट मीटर भार जंपिंग में नया मोड अभी भी पूरे प्रदेश में हर महीने सैकड़ो की संख्या में उपभोक्तओ के घर में लगे  स्मार्ट मीटर भार में अत्याधिक जंपिंग को लेकर उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेष कुमार वर्मा ने आज प्रदेष के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा से शक्ति भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर लम्बी चर्चा की और एक लोकमहत्व जनहित  प्रस्ताव सौंपते हुए यह मुदा उठाया कि उपभोक्ता परिषद् की शिकायत पर आपके निर्देश पर स्मार्ट मीटर भार जंपिंग के मामले में लॉक डाउन के पहले जाँच समित बनायीं गयी थी और कुछ मीटर जाँच के लिए भारत सरकार द्वारा  नामित लेबोटरी में जाँच के लिए भेजे गये थे लेकिन आज तक उसकी कोई रिपोर्ट नहीं आयी । उपभोक्ता परिषद् के सज्ञान में आया है की हर महीने आज भी पूरे प्रदेश में सैकड़ो स्मार्ट मीटर भार जम्प के केस आ रहे है और उसे दबाए रखा जाता है और चुप चाप भार जंपिंग स्मार्ट मीटर बदल दिए जाते  ऐसे में जब तक स्मार्ट मीटर की जाँच रिपोर्ट आ ना जाय तब तक कंपनी से कोई भी नया मीटर न खरीदा जाय । और न ही प्रदेश में जिन भी निर्माता मीटर कम्पनियो  के मीटर में भार जंपिंग आयी है उसके मीटर लगाए जय और यह भी देखना जरूरी है की पुरानी टेक्नोलॉजी के कोई भी मीटर न लिए जाय जो भी  स्मार्ट मीटर लगे वह 4 जी 5 जी अथवा उच्च तकनीकी पर निर्धारित मानक पूरा करते  हो जनहित में निर्णय लेने का कष्ट करे ।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्री कान्त शर्मा ने तुरंत  प्रमुख सचिव ऊर्जा व पावर कार्पोरेशन अध्यक्ष से पूरी रिपोर्ट तलब की है और कहा है जाँच में जो दोषी पाया जायगा कोई बक्शा नहीं जायेगा और साथ ही जो मीटर निर्माता कंपनी भार जंपिंग में दोषी पायेगी उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी । साथ ही उपभोक्ता परिषद् अध्यक्ष को यह अस्वाशन दिया की उपभोक्ता परिषद की मांग पर गम्भीरता से विचार कर निर्णय लिया जायेगा उपभोक्तओ को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी ।