जालौन-समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने दो दर्जन गरीब-असहाय को बांटा खाद्यान्न।समूचे लाँकडाउन तक करेंगे गरीबों की मदद-

उरई (जालौन)। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा 25 मार्च से 21 दिन तथा दूसरे चरण में 19 दिन के साथ ही तीसरे चरण का 5 मई से 14 मई के लिए लाँकडाउन जारी कर रखा है। लाँकडाउन की बजह से गरीब-मजदूर लोगों के परिवार के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है। पहले 21 चरण के लाँकडाउन में फोट़ो खिंवाने वाले समाजसेवी बाहर निकल कर आये और कुछ थोड़ी बहुत मदद कर तीसरे चरण में फोट़ो खिंवाने वाले समाजसेवी घरों के अंदर कैद हो गये है। अगर जनपद जालौन में समाजसेवी के नाम से पहचान बनाने वाले यूसुफ अंसारी अपने साथियों के साथ मिलकर पहले चरण के लाँकडाउन से आज तीसरे चरण के चल रहे लाँकडाउन में आज भी गरीब और असहाय लोगों का साथ नहीं छोड़ रहे वह प्रशासन के सहयोग से उन गरीब लोगों के परिवारों तक भोजन की ब्यवस्था करते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चवालीस दिन के लाँकडाउन में हजारों गरीब परिवारों के घर पर पहुंच कर समूची खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने का काम कर दिखाया है।

आज शुक्रवार को समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अपने आवास तिलकनगर(बजरिया कबाड़ी मार्केट)पर बुंदेलखंड के मशहूर शायर शफीकुर्रहमान कश्फी, मुन्ना अंसारी, हाजी शोएब अंसारी आदि के सहयोग से लगभग दो दर्जन गरीब-असहाय लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आटा,अरहर की दाल,चावल, आलू,प्याज,नमक,गर्म मसाला आदि खाद्यान्न उपलब्ध करवाये जाने का काम किया। इस दौरान समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने दावा किया कि जब तक कोरोना वायरस बीमारी के चलते लाँकडाउन चलेगा तब तक वह गरीबों के परिवार को भूखा पेट नहीं सोने देगें।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.