उरई(जालौन)।लॉकडाउन में युवा समाजसेवी कपिल यादव गुमावली ने कोंच तहसील के ग्राम केरला,हरदुआ,गुमावली, जमरोही,जखौली,सतोह,अण्डा, आदि गाँव के आसपास करीब 60 मिट्टी के बर्तनों को पेड़ों में लटकाकर पक्षियों के लिए पानी व दाना की व्यवस्था की और कपिल गुमावली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक तेज गर्मी से आय दिन पक्षियों की मौत हो रही है।
और किसान के खेतों में कीटों की संख्या अधिक होने से किसानों को कीटनाशक दवा का छिड़काव करना पड़ता है।


जिससे देश में कैंसर जैसी जानलेवा गम्भीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में हम समाजवादी नौजवान साथी पिछले चार बर्षो से कोंच क्षेत्र के कई गाँवो में चिडियों के लिए पानी की व्यवस्था करते आ रहे हैं।
इस मौके पर-रामजी पटेल,अभय अण्डा,चौ0 शिवम अखनीवा मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रंजीत सिंह के साथ अमित कुमार जनपद जालौन।