कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन में महानगर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को महानगर की प्रथम महिला महापौर प्रमिला पाण्डेय खुद सड़क पर निकल पड़ी। उन्होंने लोगों की अपील की कि इस लॉकडाउन कां पूरी तरह से पालन करें और हमें इस महामारी की जंग को हर हाल में जीतना हैं। उन्होंने कहा कि किसी को परेशान होने की जरुरत नहीं है और कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े और नगर निगम की टीम भी बेहतर कार्य कर रही है।

कानपुर शहर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को देखते हुए प्रशासन बहुत सख्त हो गया है। इसी के तहत जिला अधिकारी ने सात तारीख से कानपुर शहर और घाटमपुर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बंदी के कारण जहां पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है वहीं सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है। ऐसे में रोजाना कमाकर खाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग जरुरत के काम होने के बावजूद भी घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। इन्ही सबको देखते हुए बुधवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय सड़क पर निकली और लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महापौर सबसे पहले परेड चौराहे पहुंची जहां पर पुलिस मुस्तैदी के साथ खड़ी दिखी और किसी को भी बिना परिमीशन के आगे नहीं बढ़ने दे रही थी। महापौर ने पुलिसकर्मियों के साथ सड़कों पर निकल रहे लोगों से पूछताछ की और सबसे घरों में रहने की अपील भी की। महापौर ने शहरवासियों को विश्वास दिलाया कि इस आपदा में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा और किसी को राशन आदि की समस्या हो तो फोन से अवगत कराये। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से शहर की जनता की समस्याओं को लेकर बराबर वार्ता होती है और प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है।