कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में रेलकर्मियों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग एवं सामाजिक जिम्मेदारी का किया निर्वहन

 

राष्ट्र का आधार स्तंभ भारतीय रेल का अनवरत गतिशील चक्र प्रत्येक स्थिति के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए निरंतरता से अपनी सर्वोच्च सेवाएं प्रदान करता है। वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी में अपना सक्रिय योगदान करने के साथ रेलवे संपूर्ण देश में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल गाड़ियों और पार्सल विशेष गाड़ियो के संचालन के लिए श्रृंखलाबद्ध रूप से पूर्ण प्रतिबद्धता से प्रयास कर रही है। राष्ट्र की चारों दिशाओं को एकसूत्र में पिरोने वाली भारतीय रेलवे के विशालतम नेटवर्क के परिप्रेक्ष्य में एवं इस वायरस के संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के विरुद्ध अपने प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा उल्लेखनीय प्रयास तथा योगदान किया जा रहा है। इस महामारी के विरुद्ध इस राष्ट्रीय आपदा में रेलवे द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे है एवं इसी क्रम में
आयुष मंत्रालय द्वारा बनाया गया आरोग्य सेतु ऐप कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में छात्रों, शिक्षकों,आम नागरिकों, रेल कर्मियों एवं उनके परिवार के सद्स्यों में बहुत प्रभावी होगा एवं यह भी सूचित किया कि, आयुष मंत्रालय ने रेल कर्मियों एवं उनके परिवारों को ध्यान में रखते हुए उनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक प्रोटोकॉल बनाया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर/आईओएस से निम्न लिंक से डाउलोड किया जा सकता है।जिसका लिंक निम्न है;

Android :
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
iOS :
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
इस एप्लिकेशन को COVID19 के विरुद्ध हमारे संयुक्त युद्ध एवं प्रयासों में भारत के जनमानस को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है।इस ऐप का उद्देश्य निरंतर रूप से COVID19 से संबंधित जोखिमों,सर्वोत्तम रक्षा उपायों, प्रथाओं,और सलाहों के बारे में उपयोगकर्ता तक उपयोगी सूचनाओं को उपलब्ध कराना है साथ ही इस ऐप के द्वारा भारत के नागरिक सक्रिय संपर्क ट्रेसिंग पर भी ध्यान रख सकते है,ताकि सरकार सभी सक्रिय/संदिग्ध मामलों का पता लगा सके,उनसे संपर्क कर सके एवं उनका परीक्षण करवा कर इस चेन को खंडित करके सोशल डिस्टेंस स्थापित करवा सके जोकि इस वायरस के संक्रमण से रक्षा का मूल मंत्र है।मंडल द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को अनिवार्य रूप से इस ऐप को अपनाने के निर्देश पारित किए गए है ताकि कर्मचारियों सहित उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखा जा सके तथा आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध हो सकें।
मंडल रेल प्रबंधक,श्री संजय त्रिपाठी ने अपने नेतृत्व में अत्यंत सुनियोजित एवं योजनाबद्ध प्रारूप में इस आपदा प्रबंधन हेतु अपनी रणनीति का निर्धारण किया है जिसके अन्तर्गत मंडल पर नित्यप्रति अनेक गतिविधियों का आयोजन करने का प्रावधान किया गया है। सोशल डिस्टेंस ,चिकित्सा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक सार्थक प्रयास किए गए हैं।निरंतर क्रियान्वित इन प्रयासों की श्रंखला में गत दिवस मंडल के फ्रंट लाइन स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों को सेफ्टी किट वितरित की गई साथ ही मंडल के लखनऊ स्थित सिक लाइन में कर्मचारियों की स्वच्छता दृष्टिगत वाशबेसिन पर सोप डिस्पेंसर एवं पानी की आपूर्ति को इस प्रकार से चालित करने की प्रणाली अपनाई जा रही है जिसमें बिना हाथ लगाए साबुन एवं हाथ धोने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा सकता है।इस विषय में अवगत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस महामारी के विरुद्ध मंडल द्वारा किए जा रहे समस्त प्रयासों का भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर अनुपालन किया जा रहा है,सोशल डिस्टेंस के साथ कार्य,स्वच्छता की समुचित व्यवस्था,स्वच्छता एवं सुरक्षा किटों का वितरण,मालगाड़ियां के सुगम संचालन सहित आज के वर्तमान समय में वांछित प्रत्येक व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली को उच्च गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है साथ ही इस दैवीय आपदा को देखते हुए मंडल आम जनमानस के सहायतार्थ अनेक प्रकार की कल्याणकारी गतिविधियों को भी क्रियान्वित कर रही है जिसमें मंडल के विभिन्न विभाग पूर्ण समर्पण से सहभागिता कर रहे हैं।मण्डल के स्काउट व गाइड द्वारा भी स्टेशन परिसरों के निकट रहने वाले निराश्रित व लॉक डाउन के कारण अपना जीविकोपार्जन न करने वाले निर्बलजन को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही इस पुनीत कार्य में जानवरों को भी यथासंभव भोज्य सामग्री का सेवन कराया जा रहा है।इस विषम परिस्थिति में मंडल अपनी सर्वोच्च सेवाओं के साथ पूर्ण प्रतिबद्धता से अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
(जगतोष शुक्ला )
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक
उत्तर रेलवे, लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.