उरई(जालौन)।देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी के बीच जिन गरीब के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है ऐसे लोगों के छोटे-छोटे बच्चों का बुरा हाल है। इस गम्भीर समस्या संज्ञान में लेते हुए समाजसेवी युसुफ अंसारी अलमारी वालों ने आज रविवार को तीसरे दिन बघौरा-राजेंद्र नगर पहुंच कर नगर क्षेत्राधिकारी उरई संतोष कुमार के सहयोग से गरीब व मजदूरों के द्वार पर पहुंच कर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध करवाया।वही भूखे गरीबों को खाद्यान्न मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे क्योंकि इस महामारी के बीच जिन गरीबों के पास खाने को कुछ भी नहीं है। उनको भोजन सामग्री पहुंचाये जाने का काम निरंतर समाजसेवी यूसुफ अंसारी तथा उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है।आपको बताते चले कि खाद्यान्न सामग्री गरीबों के घर पहुंचा कर समाजसेवी और उनके साथियों ने देश सेवा की मिशाल पेश कर दिखाई और सरकार की नीतियों का बढ़चढ़ कर सहयोग किया।इस दौरान समाजसेवी यूसुफ अंसारी,शायर शफीकुर्रहमान कश्पी के साथ ही समाजसेवी एवं पूर्व प्रधानाचार्य डा. नत्थू सिंह सेंगर ने मिलकर संदेश दिया।कि इस संकट की घड़ी में कोई गरीब भूखा न रहे इसके लिए सभी को मिलकर आगे बढ़कर काम करना है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आलिम अंसारी,मुन्ना मामू, हाफिज शोएब अंसारी,यामीन अंसारी,शफीकुर्रहमान कश्पी, हाजी मलिक,आशिद अंसारी, इखलाक सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

फोटो परिचय-गरीबों को खाद्यान्न वितरित करते उरई सीओ सन्तोष कुमार और समाजसेवी।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।