
उरई (जालौन) अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जनपद जालौन परिवार ने अपने संगठन की ओर से कोरोना पीड़ितों एवं आपातकालीन चिकित्सीय सुविधाओ हेतु 21000/रु का चेक जिलाधिकारी महोदय डॉ मन्नान अख्तर के उनके आवास पर पहुँच कर दी l जनहित में संगठन की भागीदारी हेतु जिलाधिकारी महोदय ने संगठन का आभार एवं धन्यबाद ज्ञापित किया l
इस अवसर पर संजय गुप्ता जी डॉ रविशंकर अग्रवाल जी अमित गुप्ता जी(बाँदा)रामू गुप्ता(लोहा बाले) मती उषा गुप्ता जी श्री मती पुष्पा अग्रवाल राघवेंद्र गुप्ता”रानू” जितेंद्र गुप्ता जी डा पवन मोदी जी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।