👉निर्धारित से अधिक दामों पर सामान बेचने पर होगी कार्यवाही

✍माधौगढ़ (जालौन) – उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सालिकराम ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉक डाउन का सजकता से करें पालन व दुकानदारों को इस बात की हिदायत दी कि फुटकर सामान को निर्धारित मूल्य पर ही बेचें अधिक मूल्य पर बेचते पाये जाने पर होगी कार्यवाही ।
एसडीएम सालिकराम‌ , अधिशासी अधिकारी , व मंड़ी सचिव अरूण यादव के साथ मिलकर नगर में अधिकारियों ने भ्रमण किया व सब्जी मंडी व अन्य फुटकर सामान बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत के तौर पर बताया कि लॉक डाउन की स्थिति का फायदा उठाकर सामान को अधिक दामों पर ना बेंचे ग्राहकों के शिकायत करने पर व निर्धारित मूल्य से अधिक फुटकर सामान बेंचते पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी | कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस गम्भीर महामारी से बचाव के लिए लोगों से अपील की आप लोग घरों मे ही रहें व वाहन चालकों को निर्देशित करते हुए ‌कहा कि बिना कारण अनावश्यक रुप से ना घूमें , ऐसी स्थिति मे कोई भी बिना कारण सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया तो प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी नागरिकों व दुकानदारों को बताया कि सब्जी फल, दूध की दुकानों को 6 बजें से 10 बजे तक व राशन की दुकानों को 10 से 2 बजे तक ही खोलने की अनुमति है केवल आवश्यकता पढ़ने पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा सड़कों पर पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।

रिपोर्टन्यूज़- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍