महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी व एंटी रोमियो की टीम ने गरीबों को खिलाया खाना

✍उरई (जालौन)-
21 दिनो के लॉकडाउन करने के बाद बेसहारा लोगो की लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है| ,गरीबों और दिहाड़ी मजदूर को खाना नसीब होना मुश्किल हो गया है। पूर्ण रुप से बन्दी है तो उनके भोजन की व्यवस्था कैसे होगी यह लोग फुटपाथ पर पड़े हैं कोई भी इनकी सुध लेने वाला नहीं है l तब एसे वक़्त में मसीहा बन कर आई महिला थानाध्यक्षा नीलेश कुमारी ने अपनी एन्टी रोमियो टीम व हमराहीयों संग गरीबों को फल और खाना वितरण कराया। यह वितरण पूरे शहर मे किया गया, एक ओर जहाँ नगर में सब कुछ बंद चल रहा है वहाँ प्रशासन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है। वहीं मानवता की यह मिसाल भी समाज के लिये एक उदाहरण है। नीलेश कुमारी ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह भूखे लोगों को अपनी तरफ से खाना खिलाएंगी और पूरे 21 दिनो के लिये तैयार है। उन्होने लोगों से घर से न निकालने की व आपस में उचित दूरी बनाये रखने की भी अपील की |

रिपोर्ट -रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍