उरई( जालौन) –
✍ देश में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव को देखते हुए जनपद जालौन के मुख्यालय उरई कोतवाली परिसर में उरई एसडीएम सत्येंद्र श्रीवास्तव व उरई सीओ सिटी संतोष कुमार ने कई अलग अलग समुदाय के लोगों को कोतवाली बुलाकर कोरोना के कारण हो रही बीमारियों के बारे में बताया और कोरोना से कैसे बचा जाए के बारे में सावधानी बरतनी के लिए भी कहा |

वार्ता के दौरान मंदिर मस्जिदों से आए हुए प्रतिनिधियों से वार्ता कर बताया कि इस समय हम सभी को एक साथ मिलकर इस वायरस से लड़ना है मूलभूत रूप से यह बीमारी लोगों के संपर्क तथा हाथ से छूने से ज्यादा फैलती है जब भी कहीं आप जाएं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें भीड़ वाली जगह पर मत जाएं हाथ को 20 मिनट तक साबुन से अच्छे से धोएं और अपने आसपास गंदगी ना रखें सभी लोगों को जागरूक करते हुए यह भी कहा गया मंदिर मस्जिदों मैं हो रही भीड़ के लिए उपाय बताएं साथ ही यह भी बताया कि आप जिस भी धर्म समाज से आते हो अपनी प्रार्थना आप घर पर ही कर सकते हैं धार्मिक स्थानों पर ज्यादा भीड़ ना होने कारण यह वायरस हम लोगों में प्रभाव नहीं डाल सकेगा |

रिपोर्ट -रंजीत सिंह
सोनी न्यूज़