उरई (जालौन) श्री गांधी इंटर कॉलेज उरई के प्रधानाचार्य मेजर डॉ रविशंकर अग्रवाल के विद्यालय में प्रधानाचार्य पद दस वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में जशन का माहौल रहा शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ( विधानसभा परिषद कार्यवाहक सभापति) ने डा रविशंकर अग्रवाल के कार्यों की सराहना की व शिक्षक नेता चंद्रभान सिंह यादव सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर ने भी गुलदस्ता देकर भेट किया जनपद के प्रधानाचार्य ,शिक्षको, लिपिक, कर्मचारियों एवं समाजसेवियों ने डॉक्टर रविशंकर अग्रवाल को सम्मानित किया एवं मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए मालाओं से लाद दिया | ज्ञात हो कि डा रविशंकर अग्रवाल ने 16 मार्च 2010 को श्री गांधी इंटर कॉलेज उरई के माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद से चयनित होकर कार्यभार ग्रहण किया था l इन 10 वर्षों मे डा0 रविशंकर अग्रवाल ने विद्यालय को अपने प्रयासों से शिखर तक पहुंचा दिया | श्री गांधी इंटर कॉलेज ने उरई जनपद में ही नहीं अपितु प्रदेश में विशेष स्थान स्थापित किया है वही जनपदीय एवं मंडलीय, खेलकूद, सांस्कृतिक, साहित्यिक, कला एवं विज्ञान के क्षेत्र में चैम्पियनशिप हासिल कर अपना परचम लहराया है डा रविशंकर अग्रवाल ने श्री गांधी इंटर कॉलेज उरई मे रसायन शास्त्र प्रवक्ता एवं एन0सी0सी0 में 25 वर्ष मेजर के पद पर एवं स्काउट में जिला सचिव व जिला कमिश्नर के रुप मे लम्बे समय तक सेवाये दी साथ ही प्रदेश व राष्ट्र स्तरीय समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर सदैव सामाजिक हित के कार्यों में संलग्न रहते हैं | डॉ रवि अग्रवाल इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबन्धिका श्री मती इंदु शर्मा समाजसेवी एवं अजीत सक्सेना (विधायक प्रतिनिधि) रामजी सिंह गुर्जर माध्यमिक शिक्षक कोषाध्यक्ष, प्रताप सिंह माध्यमिक शिक्षक जिलाध्यक्ष,एक्टिव वेल्फ़ेयर सोसाइटी कदौरा के सदस्य इस्माईल अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍