उरई (जालौन)यूनाइटेड टीचर्स एशोसियेशन के जिला संयोजक राजेंद्र राजपूत ने कहा कि जनपद के वरिष्ठतम शिक्षक नेता प्रकाशनारायण पाठक में 27.02.2007 में विषम परिस्थितियों में इस जनपद में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की न सिर्फ़ नीव रखी थी l अपितु इसे वटवृक्ष का आकार देने में भी अपने सहयोगियों के माध्यम से कोई कमी नहीं रखी l यही नहीं संगठन को बरकरार रखने के लिए मैंने स्वयं स्वैच्छा से जिलाध्यक्ष का पद त्यागते हुये l प्रदीप चौहान को महासंघ की प्राथमिक सदस्यता से नाता तोड दिया l ऐसी स्थिति में सभी साथियों की भावनाओं की कद्र रखते हुए सभी के सहयोग से मुझे यूनाइटेड टीचर्स एशोसिएशन का जिला संयोजक बनाया गया l यह संगठन शिक्षकों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा यूनाइटेड टीचर्स एशोसिएशन के जिला संयोजक राजेंद्र राजपूत ने आज शंकर बैंक्विट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहा कि शिक्षक नेता पाठक के साथ ही इस जनपद के जिन वरिष्ठ शिक्षक नेताओं ने महासंघ रूपी पौधा को वटवृक्ष का आकार प्रदान किया l उन्होने बताया कि एशोसिएशन शिक्षकों के हितों की रक्षा करने के साथ ही विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा करने का कार्य भी कर रहा है और अब तक घूस लेते हुए प्रदेश में 178 अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कानून के हवाले कर चुका है l उन्होने इस मौके पर समूची जिला कार्यसमिति की घोषणा करते हुये बताया कि कार्यकारिणी मे प्रकाश नारायण पाठक, राधेलाल राठौर ,अरुण पांचाल, शोएब अंसारी, नरेंद्रयादव तथा डा स्वयं प्रभा दुबे व अरविन्द नगाइच को जिला संरक्षक नामित किया गया है|
रिपोर्ट- रंजीत सिंह
🌍सोनी न्यूज़🌍