जालौन-आकाशीय विजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गयी।किसान की मौत की सूचना पर मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी माधौगढ़ ने शासन के द्वारा परिवार आर्थिक सहायता दिलाने का दिया आश्वाशन।
मामला जालौन के रेढ़र थाना क्षेत्र के नावली गांव का है जहाँ पर आज एक बृद्ध किसान अपनी बकरियां चराने खेत पर गया था तभी अचानक मौसम में बदलाव हो गया और घने बादलों के साथ आसमान में विजली तड़कने लगी।इससे पहले किसान किसी सुरक्षित जगह पर जा पाता वह आकाशीय विजली की चपेट में आ गया और किसान की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी।बृद्ध की मौत की सूचना जैसे ही घर मे पहुँची घर मे कोहराम मच गया।आनन फानन में परिजन मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को दी।सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकरी माधौगढ़ सालिकराम ने दुःखी परिवार को सांत्वना दी और उन्हें सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाए जाने का भरोसा दिया।वही पुलिस ने बृद्ध किसान के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह जनपद जालौन।