उरई (जालौन)
दिशा दर्शन स्मार्ट स्कूल उरई के तृतीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कल 2 मार्च 2020 को श्री कृष्ण रिसोर्ट में हुआ जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l जिन्हें देखकर सभी अतिथि गण व अभिभावक बन्धु मंत्र मुग्ध हो गये l दिशा दर्शन स्मार्ट स्कूल के वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम शुभारंभ 2 मार्च 2020 को श्री कृष्ण रिसोर्ट में एडीएम श्री प्रमिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया ,

इस अवसर पर मुख्यअतिथि अनिल कुमार यादव ए0डी0जे0 ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं इन्हे जैसा आकार दिया जाता है वे वैसे ही बन जाते हैं अतः सभी अभिभावक एवं अध्यापकों का यह कर्तव्य है कि वे देश के नौनिहालो को राष्ट्र बनाये ताकि एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो l बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, गणेश वंदन, सरस्वती वंदन, आर्मी एक्ट,एवं नेचुर एक्ट देखकर सभी दर्शक मत्र मग्ध हो गये l कक्षा 5 की छात्राओ के द्वारा ताली बजाने लगे छोटे – छोटे बच्चों की ,मेरा जूता है जापानी को सुनकर सभी भाव विभोर हो गये l श्री कृष्ण एक्ट की प्रस्तुति सभी का मन मोह लिया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार यादव एडीजे, श्री सीताराम शर्मा जेल अधीक्षक, श्री प्रमिल कुमार एडीएम , श्री भगवत पटेल डीआईओएस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, थाना महिला प्रभारी नीलेश कुमारी सी ओ सिटी उरई मौजूद रहे अन्य जणमान्य व्यक्तियो एवं प्रबंध समिति के डा राम तिवारी, राहुल शुक्ला अभिषेक द्विवेदी, एवं कपिल शुक्ला द्वारा पुष्पहार एवं अंग वस्त्र किया गया एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में योगदान होता है इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रणधीर सिंह चंदेल, अनुपम द्विवेद्दी श्रीमति श्रुति शर्मा, श्री रविशंकर द्विवेदी, अंजलि तिवारी,एन डी शुक्ला सहित विद्यालय के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षक अभिजीत सर की सभी ने प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन संदीप जी ने किया |

रिपोर्ट- अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍