अतरौलिया *आज़मगंढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थाना परिसर अतरौलिया में थानाध्यक्ष हिमेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व संभ्रांत ब्यक्तियों के साथ पीस कमेटी बैठक आहुति की*। बैठक में आगामी पर्व को शान्ति पूर्वक ,सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील की गयी।इस दौरान क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि होली का पर्व दो दिलों के मिलन का त्यौहार है। इसे इसी ढंग से मनायें, भारतीय संस्कृति-समृध्दि के साथ ही यह पर्व लोगों को संस्कारवान बनाता है। साथ ही साथ आपसी प्रेम और लगाव को बढा़ते हुए होली त्यौहार सामाजिक समरसता का अलौकिक प्रेम का पर्व है।जरूरत है किसी अफवाह पर ध्यान न देते हुए उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।जो भी ब्यक्ति अशांति फैलाने का प्रयास करेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।

उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश चन्द्र मिश्रा ने सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों व संभ्रांत लोगों को सचेत करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई गड़बडी़ या अनहोनी की बात सामने आये तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें और अवैध रूप से बिकने वाली शराब की जानकारी दें। साथ ही अगर होली पर्व पर महिलाओं से और बेटियों से कोई भी अभद्र ब्यवहार करता है या अभद्र टिप्पणी करता है तो उन ब्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। आगे उन्होंने कहा कि होली पर्व पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ही लाउडस्पीकर बजाना है।बिना लिखित अनुमति के डीजे बजाना अवैध माना जायेगा। जो भी इस आदेश की अवहेलना करेगा उससे सख्ती से निपटा जायेगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुल पचास पर होलिका दहन होता है। उन्हीं चिन्हित जगहों पर होलिका दहन होगा।क्षेत्र के ग्राम कटोही तथा मिझुरी में विवादित जगह पर होलिका दहन होता जिसे जल्द ही प्रथमिकता के आधार सुलझा लिया जायेगा। इस वर्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ होलिका दहन कराया जायेगा। नगर पंचायत आतरौलिया के प्रधान लिपिक गिरजेश यादव को नगर की साफ सफाई तथा चौराहों पर पानी ब्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि त्यौहार में आराजकता फैलाने व शराब पीकर उपद्रव करने वालों की खैर नहीं होगी ।जगह जगह शान्ति ब्यवस्था को पुलिस ड्यूटी लगाई जा रही है। इस मौक पर एस.आई ओमप्रकाश यादव,शनी थापा, प्रदीप सिंह, शौरभ सिंह, केशर यादव,कांस्टेबल अवनीश सिंह, रमेश यादव, सरिता यिदव, प्रतिभा मिश्रा, अरविन्द तिवारी, सहित क्षेत्र के अशफाक अहमद, सुलेमान, मौलाना अकील, गौरी शंकर, प्रेम शंकर शुक्ला, सुरेन्द्र यादव, जियालाल यादव,अमित कुमार सचिन,उमेश उपाध्याय सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, वी.डी.सी सदस्य सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

जिला संवाददाता आजमगढ़ से विशेष त्रिपाठी
हमारे न्यूज़ चैनल पर तहसील और ब्लॉक से संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें सोनी न्यूज़ में
9452171219