सपा के पूर्व राज्यमंत्री को ठाकुरगंज पुलिस ने घंटाघर से उठाया

लखनऊ

सपा के पूर्व राज्यमंत्री को ठाकुरगंज पुलिस ने घंटाघर से उठाया

पूर्व मंत्री यामीन खान को पुलिस ने उठाया

दौड़ा दौड़ा कर पुलिस ने कई लोगों को उठाया

महिलाओं के अलावा पुलिस ने सभी पुरुषों को घंटाघर से भगाया

घंटाघर पर अचानक अफरातफरी का बना माहौल

पुलिस पर जीप से बच्ची को फेकने का भी लगाया माँ ने आरोप

हिरासत में लिये पुरुषों के साथ 5 साल की मासूम को भी उठा ले गयी पुलिस

बच्ची को बीच रास्ते मे फेकने का पुलिस पर लगा आरोप

माँ ने मीडिया के सामने रो रो कर लगाया आरोप

पुलिस के इस रवय्ये से महिलाओ और बच्चो में दहशत

NRC,NPR और CAA के खिलाफ महिलाओं के धरने का 47वा दिन जारी

 

*पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ* ❗
*अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी* द्वारा बताया गया कि आज दिनांक *04.03.2020* को थाना *ठाकुरगंज* पुलिस द्वारा बिना किसी अनुमती के घण्टाघर पर चलाये जा रहे महिलाओं के धरना प्रदर्शन स्थल के पास शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गस्त की जा रही थी । कि सूचना प्राप्त हुई कि धरना-स्थल के आस-पास काफी व्यक्ति खड़े है। जिनकी आड़ी तिरछी गाड़ियों से सड़क पर जाम लग रहा है। वहां पहुंचकर उन व्यक्तियों से पूंछतांछ की गई जिनका नेतृत्व *मो0 यामीन* निवासी- खदरा थाना हसनगंज कर रहे थे । जो थाना ठाकुरगंज के *मु0अ0सं0 38/20 धारा 147/145/188/283/353 भादवि तथा 7 सीएलए एक्ट* का नामजद वांछित अभियुक्त था। मो0 यामीन व 04 अन्य लोगों को तत्काल पुलिस हिरासत मे लिया गया । इस सम्बन्ध मे पूंछतांछ एंव विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1.पुलिस द्वारा पकड़े गये लोग पिछले मुकदमे मे वांटेड है ।
2.इस बीच रात्रि मे महिलाओ के पास जाने से किसी भी घटना के घटित होने की आशंका थी। इस आंशका से इन्कार नही किया जा सक्ता।
3.किसी बच्ची को पुलिस द्वारा नही उठाया गया।
4.किसी आम पब्लिक को पुलिस द्वारा नही पकड़ा गया है । न ही दौड़ाया गया है ।सिर्फ वांछित अभियुक्त की पिछले मुकदमे मे गिरफ्तारी की जा रही है।
इस अफवाह को फैलाने वालो पर मुकदमा कायम व सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.