बुढ़नपुर के सीएचसी रानीपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परवेज ने कर्मचारियों के विदाई समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन है परोपकार के लिए होता है स्वास्थ्य विभाग में सेवा करना बड़े ही सौभाग्य की बात है मनुष्य सभी जंतुओं में बुद्धिजीवी प्राणी है वह लोगों के दुख दर्द को बांटने का काम करता है विदाई की घड़ी बड़े सौभाग्य की है आपने अपना महत्वपूर्ण समय स्वास्थ्य सेवा में देखकर लोगों का भला किया आज आप सेवानिवृत्त होकर समाज को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं सीएससी प्रभारी डाक्टर अवलेन्द्र ने सभी 10 सम्मानित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंग वस्त्र रामचरितमानस ग्रंथ देकर विदा किया कहां आप लोग परिवार के सदस्य की तरह मिलजुल कर हमारे साथ काम किया जिसकी बदौलत रानीपुर सी एचसी प्रदेश में नंबर 1 रैंकिंग में है मैं आपसे अपेक्षा करता हूं कि आगे भी आप सहयोग देते रहेंगे इस मौके पर डॉक्टर वेदप्रकाश यादव डॉक्टर मनोज गुप्ता डॉ उपेंद्र दुबे डॉक्टर पूनम पाल डॉ रीता दुबे संजय राय पुष्पा माधुरी केसरी ओमप्रकाश अनीता सुनीता दयानंद सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

*न्यूज रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी* आजमगढ़ हमारे न्यूज़ में तहसील और ब्लॉक से संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें सोनी न्यूज़ में
9452171219