पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का शुभारंभ

अतरौलिया। निष्ठा स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का शुभारंभ ब्लॉक संसाधन केंद्र अतरौलिया में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। गांधी कस्तूरबा बालिका इंटर की बालिकाओं ने मुख्य अतिथि स्वागत गीत गाया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे शक्ति सिंह तहसीलदार बुढ़नपुर। ,”निष्ठा” कार्यक्रम का उद्घाटन शक्ति सिंह के द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट आजमगढ़ एवं भावना मिश्रा वरिष्ठ प्रवक्ता डायट आजमगढ़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।यह प्रशिक्षण सबसे पहले 1986 में नेशनल पॉलिसी आफ एजुकेशन बनी थी उसके बाद सर्व शिक्षा अभियान चलाया गया अंत में इस “निष्ठा “की जो ट्रेनिंग दी जा रही है वह समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत हो रही है “निष्ठा” को सर्वप्रथम त्रिपुरा राज्य में लागू किया गया और इसका प्रयोग सफल होने पर सरकार ने यह सोचा कि क्यों न इसे पूरे देश में लागू किया जाए और एक साथ 42 लाख शिक्षकों की ट्रेनिंग” निष्ठा “द्वारा दी जा रही है जिसमें 12 माड्यूल टीआरसी के व 5 माड्यूल यस आर टी के पास है कुल 17 मॉड्यूल टोटल हैं इन्हीं 17 मॉड्यूल पर” निष्ठा” द्वारा चर्चा किया जाएगा, जिसमें भाषा का शिक्षण शास्त्र और पर्यावरण का शिक्षण शास्त्र, गणित और अंग्रेजी जितना भी विषय है जितने मॉडल हैं सब पे निष्ठा द्वारा फोकस किया जाएगा यह “निष्ठा” की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। संचार माध्यमों से इस ट्रेनिंग की फीडबैक तैयार की जाएगी उक्त बातें खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया उन्होंने बताया कि “निष्ठा” के नाम से इस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है जो एनसीआरटी व यस आर टी के सौजन्य से हो रहा है इसमें पहली बार विषयों को समाहित करते हुए एक समग्र दृष्टिकोण विकसित किया गया है इससे जितने भी विषय हैं सारे विषयों को बेहतर बनाया जाएगा यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण है और एक साथ 50 50 टीचरों के 3 बैच चलेंगे इसमें सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक शामिल होंगे।
इस मौके पर शक्ति सिंह, शैलेंद्र त्रिपाठी ,संदीप सिंह, भावना मिश्रा, रश्मि प्रिया सिंह, देव नी नारायण यादव ,राजकुमार, विनोद कुमार मौर्य, संतोष कुमार यादव, उमेश यादव सुरेंद्र यादव जितेंद्र सिंह सोनी वीरेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र कुमार पांडे, सुधीर पांडे, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।


*न्यूज रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी* आजमगढ़ हमारे न्यूज़ में तहसील और ब्लॉक से संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें सोनी न्यूज़ में
9452171219

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.