शिवरात्री पावन दिन पर कानपुर देहात के माती मुख्ययालय स्थित 25 साल पुराना झाडी मंदिर में आधी रात से ही हजारो की तादात में भक्तो का ताता लगा हुआ है लोग शिवलिंग के दर्शन करने के लिए लम्बी लाईने लागाए हुए है इस मंदिर की कहानी भी कुछ अलग है लोगो माने तो जिस जगह पर यह मंदिर बना है वहा केवल झाडियो के जगंल ही हुआ करते थे
और इसी झाडी में से एक दिन शिव भगवान की शिवलिग निकली जिसके बाद यहा के स्थानी लोगो ने उस जगह पर शिवलिगं को रखा और वहा पूजा अर्चना शुरु कर दी और धीरे धीरे यहा पर मंदिर का निर्माण कर दिया
इस मंदिर की खास बात यह भी है कि जो भी सच्चे मन से यहां पर दर्शन को आता है उस की मनोकामना पूरी होती है और यही वजह है कि इस मंदिर में शिवलिंग के दर्शन को लोग दूर दूर से आते है और आज शिव रात्री के दिन भी लोग हजारो की संख्या में दर्शन करने के लिए दूध जल वेर और बेलपत्री और घतूरा ले कर आ रहे है
रिपोर्ट-मनोज सिंह