उरई में Vमार्ट के 59वां नए मॉल का हुआ शुभारंभ
उरई। वी मार्ट ने उरई में अपने नए स्टेार की शुरूआत कर दी है। शनिवार को इसका शुभारंभ हो गया। स्टोर प्रमुख अतुल मलिकराम ने इस मौके पर soni news से वार्ता करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश में 59वां स्टोर है। एक ही छत के नीचे फैशन की श्रृंखला उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। वीमार्ट रिटेल लिमिटेड के चेयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर ललित अग्रवाल ने कहा कि उरई में नए स्टोर खोलने की घोषणा से हमें बहुत आशान्वित हैं। हम अधिकतर टीयर 2 व 3 शहरों के ऐसे क्षेत्रों में अपना स्टेार खोलते हैं जहां हम युवा वर्ग की फैशन लाइफ स्टाइल के अनुरूप उच्च स्तर का फैशन उलब्ध करवा सकेें। उन्होंने बताया कि शुभारंभ के मौके पर प्रत्येक सामान की खरीद पर उपहार की व्यवस्था की गई है।