उरई (जालौन)। समाज द्वारा फोर्स का सम्मान किये जाने से पहरेदारों का जोश दुगना हो गया है। यह विचार आर0पी0एफ0 झांसी मण्डल के सहायक सुरक्षा आयुक्त अजय राजपाल सिंह ने व्यक्त किये। वो आज आर0पी0एफ0 के सभागार में श्रीकान्त शर्मा की बेटी आराध्या के जन्मदिवस पर आयोजित आरपीएफ एवं जीआरपी के पहरेदारों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि फोर्स का काम तो जोखिम भरा है लेकिन युवा आर्दा समाज कल्याण समिति जैसी सामाजिक संस्थायें इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर फोर्स का हौंसला बढ़ाने का कार्य करती हैं तो यकीन जानियें ऐसे कार्यक्रमों से फोर्स का मनोबल और उत्साह दोगुना हो जाता है। ऐसे कार्यक्रम प्रेरणादायी हैं।
इस दौरान आर0पी0एफ0 एवं जी0आर0पी0 के पहरेदारों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट हरींकर शुक्ला ने कहा कि समाज के लोग यदि अपने परिवारों के जन्मदिन, विवाह के र्वागांठ आदि कार्यक्रम में यदि फोर्स के सम्मान और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान के कार्यक्रमों का जोड़ लें तो दे व समाज का बहुत भला होगा। सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के राट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से फोर्स के जवानों के साथ लेह-लद्दाख में जाकर दीवाली का पर्व मनाते हैं। उसी तरह आर0पी0एफ0 एवं जी0आर0पी0 के जवान जोखिम उठाकर कार्य करते हैं उनका सम्मान करने का निर्णय इस सामाजिक संस्था ने लिया है। यह बेहद सराहनीय कदम है।

वरिठ पत्रकार के0पी0 सिंह ने कहा कि निजी कार्यक्रमों में समाज में अच्छा करने वालों को सम्मानित करने की परम्परा इसी तरह यदि जारी रहे तो समाज में सकारात्मक बदलाव आयेगा। उन्होनें कहा कि रेलवे गरीब लोगों की लाइफ-लाइन है इसमें यात्रा करने वालों की मदद समाज व दे की मदद है। उपजा के पूर्व प्रदे अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री ने कहा कि समाज में जो ईर्या द्वे व्याप्त है वो समाप्त हो सकता है, यदि पूरा समाज एक परिवार की तरह हो जाये। यदि हम अपने बच्चों के जन्मदिन, विवाह समारोह व वैवाहिक र्वागांठ के कार्यक्रम में समाज के अच्छे लोगों का सम्मान करने लगें तो इसके प्रभाव बहुत क्रान्तिकारी होंगे। वरिठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अपने 32 साल की पत्रकारिता में यह वह पहला कार्यक्रम देख रहे हैं जिसमें फोर्स के पहरेदारों का सम्मान हो रहा है। इस मौके पर वरिठ पत्रकार अरविन्द द्विवेदी, जामवंत सिंह, सुनीता सिंह, विणु चतुर्वेदी, कुलदीप गोस्वामी, शिवम, सौरभ पाण्डेय, विवेक समाधिया, विपिन चतुर्वेदी, वैभव उर्फ राघव, आयु, आराध्या, रामकुमार सिंह जादौन, रोहित राणा, विवनाथ ार्मा, रमाकान्त शर्मा, सुधीर राना ने भी विचार व्यक्त किये।

I
इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट हरींकर ने इस अवसर पर जिले का नाम रोशन करने वाले मुख्यमंत्री से सम्मानित समाजसेवी रामकुमार जादौन और समस्त अतिथियों का संस्था की ओर से स्मृतिचिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिठ पत्रकार अनिल शर्मा ने तथा आभार संस्था के संयोजक श्रीकान्त शर्मा ने व्यक्त किया।