जालौन-उरई नगर के सफाई कर्मियों व मैला ढ़ोने बाले परिवारों स्वास्थ परीक्षण,जाँच हेतु सामाजिक संस्था ने नगर पालिका में लगाया स्वास्थ शिविर
👉नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने किया उदघाटन
👉 सफाई कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का रखे विशेष ख्याल, संस्था का कार्य सराहनीय – अनिल बहुगुणा
👉जिले में 3 कैम्प के माध्यम से 1025 लोगों के स्वास्थ परीक्षण व रिसर्च के बाद 5 राज्यों के 8 सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल बताया सफाई कर्मियों व मैला ढोने बाले परिवारों का स्वास्थ चिंतनीय? रखें विशेष ध्यान।
उरई, जालौन सामाजिक संस्था – प्रयास जन उत्थान समिति, दलित फाउंडेशन व नगर पालिका उरई के संयुक्त प्रयास से उरई नगर के सफाई कर्मियों व मैला ढ़ोने बाले परिवारों स्वास्थ परीक्षण,जाँच हेतु नगर पालिका परिसर उरई में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 275 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
स्वास्थ शिविर का उद्घाटन करते हुऐ नगर पालिका अध्यक्ष -अनिल बहुगुणा,अधिशासी अधिकारी- संजय कुमार व एस. आई.अशोक कुमार शर्मा ने सम्बोधित करते हुये की हमारे सभी सफाई कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे, नगर पालिका आप सभी के स्वस्थ व आपके कल्याण के लिए हमेशा प्रयास करती रहेगी,क्योंकि आप ही लोग है जो इस शहर को साफ व सुंदर बनाये रखने के लिए दिन रात मेहनत करते है। इस संस्था का कार्य बहुत ही सराहनीय है जो गावँ व शहर में इस तरह के प्रयास किये ताकि समाज से सबसे अंतिम तबके के लोगों तक पहुंच कार्य करती है। नगर पालिका उरई इस तरह के प्रयास में साथ है।
प्रयास जन उत्थान समिति, बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व दलित फाउंडेशन माध्यम से जनपद में आये महाराष्ट्र,केरला, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, गुजरात, दिल्ली सहित 7 राज्यों से आये स्पेशलिस्ट डॉ. नितिन धुर्वे, डॉ. शिरिन कुमार. डॉ. श्रीनिधि दातर, डॉ. अनीता राठौर, डॉ. साबित्री, डॉ. प्रियदर्श, डॉ. अक्षय, डॉ. विदित पांचाल सहित 8 सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने जिले में 3 दिन अलग अलग जगहों,नगर पंचायत कदौरा, डॉ. अम्बेडकर इंटर कालेज आटा व नगर पालिका उरई में कैम्प करके लगभग 1025 मैला ढोने बाले व सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य के परीक्षण कर उनका उपचार किया एवं दवाएं भी दी साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही अपना फीडबैक दिया कि इन परिवार के लोगों का स्वास्थ थोड़ा चिंतनीय है जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, इसके लिए जरूरी है समय समय पर उनके स्वास्थ की नियमित जांच व उपचार हो।
स्वास्थ्य शिविर कैम्प के बारे में विस्तृत जानकरी देते हुए बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक – कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया की मंच जनपद में जारी मैला ढोने के कुप्रथा की पूर्ण समाप्ति व इस कार्य मे संलिप्त परिवारों के उत्थान व उनके अधिकारों के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है, हमारी संस्था की टीम ने अपनी रिसर्च में भी पाया था कि जनपद के मैला ढोने बाले परिवारों के स्वास्थ्य पर कार्य करने की जरूरत है उसी क्रम ने संस्था ने दलित फाउंडेशन के माध्यम से जिले में डॉक्टरों के इस पैनल को बुलवाकर ये कैम्प करवाये है,इन कैम्पो के माध्यम से जो यथास्थिति रिपोर्ट आयेगी उसको लेकर आगामी प्रयास किये जायेंगें इस मौके पर उरई नगर नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों से सहभागिता की साथी ही संस्था टीम से संजय बाल्मीकि,रिहाना मंसूरी, कृष्णकुमार,रामकुमार,रीता, शिवरामपाल,धर्मपाल,कल्पना बौद्ध,दीपा,व प्रीति बौद्ध, पूजा, कल्पना सिंह,कंचनवर्मा, रामसिंह,अर्सना मंसूरी,अंशु आदि उपस्थिति रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।

मोo-7526086812