✍🏻उरई(जालौन)।उरई में टैम्पो-टैक्सी यूनियन के सैकड़ो लोगो ने आरटीओ मुर्दाबाद ने नारे लगाए।और जिला आरटीओ ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया।
वही टैम्पो/टैक्सी चालकों ने एआरटीओ को एक पत्र देकर बताया कि हमारी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन बीमा फिटनेस आदि कंप्लीट है फिर भी अन्य प्रकार की कमियां निकाल कर हमारी गाड़ियों का चालान कर गाड़ी सिरकर चारों को जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है वहीं टेंपो टैक्सी चालकों ने बताया कि स्कूली बच्चों को सुरक्षा पूर्वक जिम्मेदारी से वाहन व्यवस्था कराना हमारा कर्तव्य है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाती हैं और ना ही की जाएगी।जिस व्यवस्था से गाड़ी चलाने का आदेश दिया जा रहा है वह बहुत महंगा है और बीच सत्र में बच्चो के अभिभावक वाहन के लिए अधिक भुगतान भी नहीं कर सकते।
वाहन चालकों के कहना है कि हमें कुछ दिनों का समय दिया जाए।या फिर हमारी गाड़ियों को सरेंडर करने की अनुमति दी जाए।
👉🏻प्रदर्शन में-,धर्मेंद्र सिंह,नरेश दुबे, संदीप राजपूत,अरविन्द वर्मा,
विनोद कुमार,इंद्रपाल,दयानंद, राजपूत मलखान,आनन्द सिंह, जसवंत प्रकाश,महेश,अरुण, आलोक पाल,अबदेश तिवारी, नीरज कश्यप,दिनेश कुमार, मोहित परिहार,सुनील कुमार, सतीश,रमाकांत,दीपक राजपूत, राजवीर माधव,राम किशोर, अरविन्द,अनंत कुमार,राजेन्द्र सुधीर,आनंद प्रताप सहित कई लोग शामिल रहे।
वाइट-श्रीमती सोमलता यादव(एआरटीओ जालौन)।
वाइट-सुनील कुमार
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह