कोंच की अस्थाई गौशाला बना गौवंश का मृत्यु शाला।


जालौन-कोंच की अस्थाई गौशाला बना गौवंश का मृत्यु शाला।

✍🏻कोंच(जालौन)।कोंच के स्थानीय महंत नगर में बना अस्थाई गौशाला इस समय वध शाला बना हुआ हैं।जिसको लेकर जिम्मेदार लोग बेपरवाह बने हुये हैं मालूम हो कि प्रशासन द्वारा अस्थाई गौशाला बनाकर उसमें गोवंशों को रखवाया गया हैं गोशाला में लगभग 130 की संख्या में गोवंश रखे गये हैं खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते गोवंशों के मरने का सिलसिला जारी हैं दो पहले ही नगरपालिका कर्मचारी ने खुद ही बताया था कि वह दर्जनों गायो को बाहर फिकवाया हैं सूत्रों के अनुसार दो तीन में ही लगभग दर्जनों गोवंश मौत के मुँह में समा गए रविवार की रात जब हमारे संवाददाता गोशाला पहुचे देखा कि एक बछड़ा अचेत अवस्था मे पड़ा था और एक कि मौत हो चुकी थी वही माने तो जब अधिकारी जांच को आते है टी केवल मातहतों को निर्देश देकर खानापूर्ति करके चले जाते है इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने नगरपालिका अध्यक्ष सेपूछना छह तो उन्होंने आउट ऑफ सिटी की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया इन हो रही मौतों से हिन्दू संघठन बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोश में हैं।

वाइट-आकाश उदैनिया नगर अध्यक्ष बजरंग दल कोंच।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
📲मोo-7526086812

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.