✍🏻उरई(जालौन)।जालौन कोतवाली क्षेत्र के सातमील पर हुआ बड़ा सड़क हादसा स्कूली बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़त।
हादसे में 40 बच्चे हुये गम्भीर रूप से घायल हुए।
सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और राहगीरों ने घायल बच्चो को पहुँचाया अस्पताल।
सूत्रों की मानें तो चालक नहीँ कंडेक्टर चला रहा था।


बस जयपुरिया स्कूल की बताई जा रही बस
मौके पर पहुंचे जालौन के जिला अधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर
जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार
व उरई सीओ संतोष कुमार
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर रहे।

वाइट- जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर।
वाइट- घायल छात्र प्रिरत ।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह