मुम्बई:छट पूजा का प्रभाव अब विहार की तर्ज पर मुम्बई में भी देखने को मिला मुम्बई के जुहू में भक्तो की काफी मात्रा में भीड़ देखने को मिली जो छठ पूजा को विहार की अन्दाज में मनाते हुए दिखे।जो लोग बिहार यूपी महाराष्ट्र और अन्य जगह के लोग महाराष्ट्र में आकर बसे यहां पर छठ पूजा मनाते हैं
यहां पर आप देख सकते हो। लोग अपनी अपनी मनोकामना मांगते हुए दिख रहे है और इस मनोकामना को वह पूरा करने के लिए सूर्य भगवान से पूजा अर्चना करती है
मुम्बई से कैमरामैन वीरेंद्र गौतम के साथ सुष्मिता मिश्रा की रिपोर्ट soni news