✍🏻उरई(जालौन)।उरई में शुक्रवार को कालपी बस स्टैंड पर यातायात माह नवम्बर का शुभारंभ किया गया।
वही जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने अपने अंदाज में लोगों को यातायात अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
उन्होंने कहा कि युवाओ को बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते हुए निकलते हैं तो सोचते है कि लड़कियां उनकी अदा देख रहीं होंगी।
लड़को को अपने ख्याल बदल लेने चाहिए।
इस तरह की हरकत करने वाले युवाओं को लड़कियां नजरअंदाज का देती हैं लेकिन जब कोई हेलमेट पहने निकलता है तो पूछती हैं कौन था।
वही एसपी ने खोली अपनी पोल
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने कहा कि उनके जीवन में स्टूडेंट लाइफ की यादें ताजा हैं जब पढ़ रहे थे और शरारतें करते थे।जब पुलिस वाले उनकी गाड़ी रोक लेते थे तो क्या बहाने बनाते थे यह याद है। इसलिए उनके सामने बहाने नहीं चल पाएंगें।
वही जिलाधिकारी व एसपी द्वारा यातायात माह नवम्बर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वही उरई सिटी सीओ सन्तोष कुमार ने कहा कि अगर वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट नही पहना तो उसका चालान तय है।अब किसी भी प्रकार के कोई बहाना नही चलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-डॉ मन्नन अख्तर जिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि-डॉ सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक जालौन रहे।
इस मौके पर-डॉ मन्नन अख्तर(जिलाधिकारी जालौन),डॉ सतीश कुमार(पुलिस अधीक्षक जालौन),प्रमिल कुमार(अपर जिलाधिकारी जालौन),डॉ अवधेश सिंह(अपर पुलिस अधीक्षक जालौन),मनोज कुमार(एआरटीओ जालौन),सन्तोष कुमार(उरई सीओ),भगवत पटेल(बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन),संजय कुमार(उरई नगर पालिका एओ),राकेश कुमार(यातायात प्रभारी जालौन),ममता स्वर्णकार, हरिशंकर साहू, आदि उपस्थित रहे।
🗣वाइट-डॉ मन्नन अख्तर(जिलाधिकारी जालौन)
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह