मुम्बई : एक तरफ जहां ओमकार फिल्म्स भोजपुरी फिल्म ” तोहार अंखिया के काजल हमार जान ले गईल ” की शूटिंग जोर शोर से मुंबई के अलग अलग लोकेशन पर चल रही है वहीं दूसरे तरफ इसी बैनर की दूसरी भोजपुरी फिल्म ” बगल वाली जान मारेली ” का मुहूर्त बड़े धूम धाम के साथ मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित सना स्टूडियों में किया गया ।
इस मौके पर फिल्म के निर्माता अनिल एस मेहता एवं हरिलाल शाह , भोजपुरी गायक कलाकार नागेंद्र उजाला , सिंगर प्रकाश तिवारी , मुना मोबाईल , नेहा प्रकाश फेम – ( ससुरा बड़ा पैसेवाला पार्ट टू की हेरोइन ) कैमरामैन गोरांग शाह , एसोसिएट डायरेक्टर संजीव मंडल , एवं अन्य फिल्म के सदस्य व मीडिया कर्मी मौजूद रहे । इस फिल्म में गीत अर्जुन शर्मा का है वही संगीत मनोज बंटी एवं मनोज आर्यन ने दिया है ।
इस मौके पर भोजपुरी गायक नागेन्द्र उजाला जी के सुरीली आवाज़ों में एक बेहद ही रोमांटिक गाने की रिकॉर्डिंग भी की गई । बहुत जल्द बाकी के कलाकार व टेक्नीशियन टीम का चयन किया जायेगा । तमाम भारतीय परिवारों को ओमकार फिल्म्स एवं उनके टीम के तरफ से दीपावली की बहुत बहुत बधाई दी
सोनी न्यूज़ के लिए मुम्बई से रिपोर्टर सुष्मिता मिश्रा मुंबई